मझगवां में होगी वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित, भूमि पूजन हुआ सम्पन्न
*मझगवां में होगी वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित, भूमि पूजन हुआ सम्पन्न*
*1 अप्रैल को सरसंघचालक मा० मोहनराव भागवत करेंगे प्रतिमा का अनावरण*
मझगवां/ दीनदयाल शोध संस्थान, वाल्मीकि परिसर, मझगवां-सतना में दिनांक 19 जनवरी, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि को विधि विधान पूर्वक पूजन कर रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थापना स्थल का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | इस स्थल में 1 अप्रैल 2023, शनिवार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मा० मोहनराव भागवत जी के द्वारा वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा |
प्रतिमा स्थापना के संकल्प को लेकर गुरुवार को स्थल पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता श्री चूणामणि सिंह, मुख्य अतिथि श्री उत्तम बनर्जी उपाध्यक्ष दीनदयाल शोध संस्थान एवं प्रो. भरत मिश्रा कुलपति महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |
भूमि पूजन के दौरान अतिथियों ने कहा कि चित्रकूट की धरती पर राष्ट्रऋषि भारतरत्न नानाजी देशमुख ने अपनी कर्मभूमि बनाकर वनांचल में निवास करने वाले लोगाे के लिए जो समाज कार्य किया है। उसमें इस क्षेत्र में ग्रामवासियों में स्वावलम्बन का भाव जागृत हुआ है| मझगवां में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा स्थापित कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय में वनांचल की बच्चियाँ शिक्षित होकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हैं | यहॉ की बेटियॉ राज्य एवं देश में चित्रकूट क्षेत्र का नाम गौरवांवित कर रही हैं |
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जयंती अवसर पर बाल्मिक परिसर मझगवां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष वीरांगना दुर्गावती की जयंती जन सहयोग से मनाई जायेगी और बालिका विद्यालय परिसर में रानी दुर्गावती की मूर्ति स्थापित कर विद्यालय परिसर का नाम भी रानी दुर्गावती परिसर के नाम से जाना जायेगा |
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर श्री मणिकांत महेश्वरी, श्री रामराज सिंह, श्री राम बेटा कुशवाहा, श्री मैयादीन रवि, श्री नितिन झोड तहसीलदार, श्री सुलभ सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री पंकज दुबे वन परिक्षेत्राधिकारी, श्री सीताराम विश्वकर्मा, श्री निरंजन जायवाल सांसद प्रतिनिधि, श्री राम औतार दद्दा जी सरपंच प्रतिनिधि, श्री राम मिलन सिंह, श्री राम बहोरी यादव, श्री लक्ष्मी कान्त जी, श्री विनोद बाबा जी, वीरेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र विश्वकर्मा, श्रीमती सोना बाई, राम बहोरी यादव के अलावा दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डाॅ. अनिल जायसवाल, श्री राजेंद्र सिंह, इंजी. राजेश त्रिपाठी, डाॅ. राजेन्द्र सिंह नेगी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र एवं समस्त कार्यकर्ता कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।