सूरजकुंड संकुल के गौहानी में बाल शिविर का हुआ समापन
*विविध कलाओं के प्रदर्शन के साथ सूरजकुंड संकुल के गौहानी में बाल शिविर का हुआ समापन*
*शिविर में बच्चों ने अपने जीवन में नशा न करने की ली शपथ,*
*89 बच्चों ने 7 दिन साथ रहकर सीखीं बहुआयामी कलाएँ*
चित्रकूट-मझगवां/ दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा गाँव गाँव लगाए जा रहे बाल शिविर के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल गौहानी में सूरजकुंड संकुल के बाल शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन, विशिष्ट अतिथि एसडीएम श्री पी एस त्रिपाठी एवं जिला शिक्षा समन्वयक श्री गिरीश अग्निहोत्री, अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि सेवानिवृत्त लेबर इंस्पेक्टर श्री रूद्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में बाल शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सात दिवसीय शिविर में 7 पंचायतों के विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की। जिसमें 41 बालक, 48 बालिकाएं सम्मिलित रहे कुल बच्चों की संख्या 89 रही। बच्चों को शारीरिक, बौद्धिक विकास की दृष्टि से नई पीढ़ी को गढ़ने का यह अभिनव प्रयोग बाल शिविर के माध्यम से बच्चों ने विभिन्न विविध आयामों को हंसते खेलते सरलता से सीखा समझा।
सूरजकुंड संकुल के प्रभारी समाज शिल्पी दंपत्ति वीरेंद्र छाया चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में १० से १४ वर्ष के बालक बालिकाएं सहभागी रहे है । इस शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कला एवं विज्ञान के विषयों को भी शामिल किया गया है जिस पर विशेषज्ञों को बुलाकर इन विषयों पर जानकारी दी गई।
इस बाल शिविर में दीवाल लेखन, जिसमें जागरूकता हेतु बोघ वाक्य, स्वच्छता, तुलसी पौधा, गीत अभ्यास, योग, प्राणायाम, खेल, व्यायाम, पीटी, पिरामिड, नियुद्ध, डम्बल, प्रभातफेरी निकालना आदि गतिविधियां छोटे-छोटे भैया लोगों द्वारा सात दिन तक गांव मे ही रहकर प्रातः स्मरण से लेकर रात्रिकालीन तक सुचारू सम्पन्न कराई। इसके अतिरिक्त नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत बच्चों ने अपने जीवन में नशा न करने की सामूहिक शपथ भी ली। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने का निश्चय किया।
इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन, एसडीएम राजस्व श्री पीएस त्रिपाठी, सीईओ जनपद पंचायत मझगवां, जिला शिक्षा समन्वयक श्री गिरीश अग्निहोत्री, चक्रमणि पांडेय, रंजीत सिंह एक्का प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय हिरौदी, श्री निरंजन जायसवाल तथा डीआरआई के स्वावलंबन अभियान प्रभारी डाॅ अशोक पांडे, श्रीमती सीमा पांडे, समाज शिल्पी दंपत्ति प्रकल्प के प्रभारी श्री हरीराम सोनी के अलावा कैलाशपुर, तुर्रा, भरगवां, पछीत, हिरौदी के सरपंच तथा ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।