आरोग्यधाम में तीन दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर 26 फरवरी से
प्रेस विज्ञप्ति
*आरोग्यधाम में तीन दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर 26 फरवरी से*
*शिविर में कटे-फटें होंठ, तालू एवं बर्न केसों की होगी प्लास्टिक सर्जरी*
चित्रकूट 8 फरवरी 2023 दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 26 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक तीन दिवसीय विशाल प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में कटे-फटें होंठ, तालू एवं बर्न केसों की प्लास्टिक सर्जरी होगी। मरीजों का पंजीकरण आरोग्यधाम परिसर दन्त रोग निवारण विभाग के पंजीकरण पटल में नित्य किया जा रहा है।
शिविर की जानकारी देते हुए आरोग्यधाम के दन्त चिकित्सक डा0 वरूण गुप्ता ने बताया कि इन्दौर से ख्याति प्राप्त वरिष्ट प्लास्टिक सर्जन डा० प्रकाश छजलानी अपनी टीम के साथ शिविर में अपनी अमूल्य सेवाएं देने के लिए चित्रकूट पधार रहें है। चिकित्सको का यह दल शिविर में आने वाले रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण 25 फरवरी 2023 को दोपहर बाद से आरोग्यधाम दन्त रोग निवारण विभाग में किया जाएगा।
दीनदयाल शोध संस्थान ने चित्रकूट व सतना जनपद के आस पास के ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे उत्पीड़ित बच्चों एवं युवाओं को शिविर मे पहुँचाएँ जिससे उनको लाभ मिल सके।