उद्यमिता विद्यापीठ में केव्हीआईसी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हुआ प्रमाण पत्र वितरण
*उद्यमिता विद्यापीठ में केव्हीआईसी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हुआ प्रमाण पत्र वितरण*
*प्रशिक्षण से आसान हुई स्वावलंबन की राह – अभय महाजन*
चित्रकूट/ दीनदयाल शोध संस्थान, उद्यमिता विद्यापीठ के लोहिया सभागार में शनिवार को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन, केवीआइसी केंद्रीय कार्यालय मुंबई से श्री नरेंद्र कुमार एवं राज्य कार्यालय से सहायक निदेशक श्री राजीव खन्ना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण, बेकरी प्रशिक्षण, मसाला मेकिंग प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन आदि के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान श्री अभय महाजन ने कहा कि प्रशिक्षण से स्वावलंबन की राह आसान हुई है, प्रशिक्षण के साथ हमें कार्य करते हुए एक विश्वास जागृत होता है कि हम इस कार्य को आसानी से सफलतापूर्वक कर सकेंगे, तथा स्वावलंबन एवं स्वरोजगार के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में प्रशिक्षणार्थियों का योगदान बना रहेगा। हम सभी अपने स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करहे हैं तो अब स्थानीय स्वनिर्मित वस्तुओं को अधिक से अधिक महत्व देकर उन्हें प्रोत्साहित करें तथा अपना उत्पादन एवं विपणन स्थानीय स्तर पर करें। हमें ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों पर जोर देना है। अपने कौशल का उपयोग परिवार, समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिये करना है।
सहायक निदेशक श्री राजीव खन्ना ने बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत रोजगार सम्बन्धित किसी भी प्रकार के आयाम ग्रामीण स्तर पर शुरूकर आजीविका का एक बडा माध्यम बनाया जा सकता है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा कई ऐसे उद्यमी आयामों का संचालन सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सफलतापूर्वक किया जा रहा है जिसका अनुसरण मध्यप्रदेश के उद्यमी जो इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं उनके द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रशिक्षणार्थी अपने आवेदन पीएमईजीपी पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं और स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं।