नेहरु युवा केन्द्र सतना एवं रीवा का तीन दिवसीय सामुदायिक विकास प्रशिक्षण चित्रकूट में सम्पन्न
*नेहरु युवा केन्द्र सतना एवं रीवा का तीन दिवसीय सामुदायिक विकास प्रशिक्षण चित्रकूट में सम्पन्न*
*नई पीढ़ी को नेतृत्व के लिए तैयार कर रही है एनवाईके – यादव*
*नेतृत्व में संचार की महत्वपूर्ण भूमिका – व्यास*
चित्रकूट 8 जनवरी 2023 नेहरु युवा केन्द्र सतना द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विघापीठ चित्रकूट में सतना एवं रीवा जिले के युवाओं का तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामदयिक विकास प्रशिक्षण का समापन श्री आर सी यादव वाइस प्रेसिडेंट प्रिज्म सीमेंट कंपनी सतना, डॉ वीरेंद्र व्यास प्राध्यापक महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, श्री देवेंद्र मिश्रा एजीएम-सीएसआर, उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रिज्म सीमेंट सतना मनकाहरी के वाइस प्रेसिडेंट आरसी यादव जी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा विकासशील अर्थव्यवस्था में समाज मे सामुदायिक नेतृत्व का महत्वपूर्ण स्थान है। क्षेत्रीय विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित कर एक नई पीढ़ी नेतृत्व के लिए तैयार कर रही है, हमें मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए संवेदनशीलता के साथ समाज का विकास हो तथा सभी को रोजगार के भी पर्याप्त अवसर मिले इस हेतू युवाओं को कार्य करने की जरूरत है। हमारी आप सभी को शुभकामनाएं आप यशस्वी हो और अपने क्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करें।
इसी अवसर पर प्रिज्म सीमेंट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर सीएसआर के अंतर्गत देवेंद्र मिश्रा जी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक विकास में बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपने लाभ के प्रतिशत को समाज हित में खर्च करने के लिए संसद द्वारा कानून बनाया गया है। कंपनियां इसी भूमिका को निभाते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। आप कंपनियों के सहयोग से भी अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न विकास की योजनाएं तैयार कर सकते है। ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को डिवेलप करने के लिए भी सीएसआर का उपयोग होता है। आप आएं हमसे बातचीत करें और ग्रामों के विकास में हम आपका सहयोग करेंगे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र व्यास जी ने अपनी बात रखते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि जब भी हम नेतृत्व की बात करते हैं तो उसमें संचार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नेतृत्व के अंतर्गत हमें अपनी बात रखने की कला कौशल का भी विकास करना है।
त्रिदिवसीय प्रशिक्षण की आख्या श्री जे आर पांडे वरिष्ठ लेखाकार रीवा ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में स्वप्रेरणा से समाज सेवा के लिय कार्य करने की क्षमता विकसित करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास के लिये समय प्रबन्धन, व्यक्तित्व विकास अन्तर, व्यक्तिगत संबंध, उद्यम शीलता, परियोजना निर्माण कार्यक्रमों के आयोजन एवं नियोजन पर प्रशिक्षण का प्रकाश डाला गया।
उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि चित्रकूट की मिट्टी के स्पर्ष से लोगों को एक ऊर्जा प्राप्त होती है। नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं से अपेक्षा है कि इस ऊर्जा को यहॉं से प्राप्त कर अन्य युवाओं को निखारने का कार्य करें। गॉंव-गॉंव में सभी युवा नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से सरकारी गैर सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार का कार्य करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में युवा मण्डल का कार्य सराहनीय है।
अतिथि उद्बोधन से पूर्व प्रतिभागियों ने अपने अनुभव बांटते हुए बताया कि 3 दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित विभिन्न विषयों पर प्रबुद्धजनों का व्याख्यान हुआ एवं प्रशिक्षण स्थल में पं0 दीनदयाल उपाध्याय एवं राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख जैसे महान समाजसेवियों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रशिक्षण में सहभागिता पर अनुशासन एवं समय प्रबन्धन जैसे मेरे जीवन में अमूलचूक परिवर्तन आयेगा। दैनिक दिनचर्या में समाहित योग के सत्र को मैं अपने जीवन में प्रतिदिन करने का प्रयास करूंगा।
समापन अवसर पर प्रषिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एम. पी. द्विवेदी लेखापाल सतना द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में रीवा एवं सतना के 80 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।