भारत रत्न नानाजी की 106 वीं जयंती पर चित्रकूट में हो रहा है विराट आयोजन
*बहुवर्णी कलाओं का समारोह शरदोत्सव एवं ग्रामोदय मेला का चित्रकूट में 9 अक्टूबर को होगा शुभारंभ*
*भारत रत्न नानाजी की 106 वीं जयंती पर चित्रकूट में हो रहा है विराट आयोजन*
चित्रकूट 8 अक्टूबर 2022
चित्रकूट में 9 से 12 अक्टूबर तक ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा पर लग रहे ग्रामोदय मेला का शुभारंभ रविवार 9 अक्टूबर को भारत सरकार के कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ धन सिह रावत, मध्यप्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, संस्कृति, पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, पंचायत Othe ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान, लोकसभा सदस्य सतना श्री गणेश सिंह, लोकसभा सदस्य बांदा चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परिवहन विभाग मध्य प्रदेश श्री एस एन मिश्रा, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्री अनिल कोठारी, जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र जामदार, महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान मध्य प्रदेश के निदेशक श्री संजय सराफ द्वारा किया जाएगा।
मेला में तीन अलग-अलग डोम तैयार किये गए है। पहले डोम को नानाजी मंडप नाम दिया गया है जिसमें ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के लिए विशेष रूप से प्रदर्शनी होगी। जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख उत्पादों को उसमें प्रदर्शित किया जाएगा। दूसरे डोम का नाम दीनदयाल मंडप जिसमें मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के लिए प्रमुख विभागीय कार्यक्रम, विकास गतिविधियों, योजनाओं, नीतियों आदि को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी तथा स्टॉल होंगे। तीसरा अब्दुल कलाम मंडप में केन्द्र शासन के मंत्रालय/उपक्रम तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिये होगा। चार दिवसीय मेले में अलग-अलग विषयों पर सेमीनार, परिचर्चा, गोष्ठियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
दीनदयाल परिसर उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में आयोजित ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव में 9 से 12 अक्टूबर तक लगातार सिलसिलेवार आयोजन होंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रथम दिवस 9 अक्टूबर को मेला परिसर में प्रातः 9ः30 से 9ः55 बजे तक पूजन कर ग्रामोदय मेला का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। प्रातः 10 से 11ः45 बजे तक मुख्य पंडाल में ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, जनप्रतिनिधियों सरपंच सम्मेलन, सुजलाम-जल संस्कृति, प्राकृतिक खेती, क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, जनजातीय समुदाय के पोषण एवं उत्तम स्वास्थ्य में फलों का महत्व, बाल संरक्षण अधिकारों पर जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन और सेमिनार का उद्घाटन किया जाएगा।
प्रथम दिवस प्रातः 11ः45 बजे से 12ः30 बजे तक जनप्रतिनिधियों (सरपंचों) का सेमिनार, 12 बजे से मंदाकिनी भू-क्षरण रोक के लिए निर्माण कार्य का पंचवटी घाट पर भूमि पूजन, प्रातः 10 बजे से मेला भ्रमण, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली एवं कलश अलंकरण प्रतियोगिता पंडाल में होंगी। वही अपरान्ह 2ः30 बजे से 5 बजे तक मूल्य सहायता प्राप्त खाद्य उत्पादों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की क्षमता निर्माण और आर्थिक सशक्तिकरण पर सेमिनार विवेकानंद सभागार में तथा अपरान्ह 2ः30 बजे से 5 बजे तक पंचवटी घाट में सुजलाम-जल संस्कृति पर सेमिनार होगा। प्रथम दिवस सायं 7 से 10 बजे रात्रि तक मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसी दौरान खीर प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
*दूसरे दिन के कार्यक्रम*
दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव में द्वितीय दिवस 10 अक्टूबर को मेला भ्रमण प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। इसके साथ ही प्रातः 10ः30 से 1 बजे तक प्राकृतिक खेती पर विवेकानंद सभागार में सेमिनार, सती अनुसुइया आश्रम में 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक सुजलाम सेमिनार, मेला पंडाल में 12 बजे से निबंध प्रतियोगिता, मुख्य पंडाल में चित्रकला प्रतियोगिता, गुरुकुल में स्वस्थ पशु प्रतियोगिता, विवेकानंद सभागार में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक प्राकृतिक खेती पर सेमिनार और शाम 7 बजे से 10 बजे तक मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
*क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 11 अक्टूबर को*
ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव में तीसरे दिन 11 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक मेला भ्रमण, प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक विवेकानंद सभागार में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, मेला पंडाल में दोपहर 12 बजे से भाषण प्रतियोगिता एवं मुख्य पंडाल में तीसरे दिवस शरद पूर्णिमा को सायं 7 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास शामिल होंगे।
*अंतिम दिन 12 अक्टूबर को जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन*
ग्रामोदय मेला के अंतिम और चौथे दिन 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक मेला भ्रमण, प्रातः 10 बजे से विवेकानंद सभागार में बाल संरक्षण अधिकार पर जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन और प्रातः 11ः30 बजे से जनजातीय समुदाय के उत्तम स्वास्थ्य के लिए फलों की भूमिका पर सेमिनार होगा। चार दिवसीय ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव का समापन 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे मुख्य पंडाल से किया जाएगा।