सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में मना बारहवीं के छात्रों का शुभकामना समारोह
*सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में मना बारहवीं के छात्रों का शुभकामना समारोह*
*प्रारंभिक कक्षाओं में पढ़े गए विषय और संस्कार जीवन पर्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं – अभय महाजन*
चित्रकूट 13 फरवरी 2023 दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक प्रकल्प सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय चित्रकूट में सोमवार को विवेकानंद सभागार में कक्षा बारहवीं के बच्चों का शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन, गुरुकुल संकुल के प्रभारी श्री संतोष मिश्रा, विद्यालय के सचिव डॉ अशोक पांडेय, विद्यालय के प्राचार्य श्री मदन तिवारी तथा प्रधानाचार्य कालिका श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति में छात्राओं ने अपने संस्मरण एवं अनुभव कथन भी प्रस्तुत किए साथ ही 11वीं के छात्र छात्राओं ने उन्हें आकाश भर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण और समाज के बहुत से संभ्रांत नागरिक और सम्मानीय अभिभावक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम गरिमा पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के अंग्रेजी व्याख्याता रामवीर सक्सेना द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा ग्यारहवीं के कक्षाचार्यो शिव शंकर पांडे, अजय पांडेय, सुनील तिवारी तथा विशेष योगदान उप प्राचार्य जितेंद्र श्रीवास्तव, भुवनेश मिश्र, अरविंद जी, सुरेश गौतम, राम शरण जी, जितेंद्र मिश्रा, राम कुमार जी, दिनेश जी, अंशुमान पाठक, प्रदीप त्रिपाठी आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं दी। श्री महाजन ने कहा कि प्रारंभिक स्तर की कक्षाओं में पढ़े लिखे गए विषय और संस्कार जीवन पर्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। छात्र-छात्राओं में अनुशासन और उनकी प्रतिभा विद्यालय की पहचान है। बोर्ड की परीक्षा नजदीक है। परीक्षा में बेहतर परिणाम से स्कूल के साथ माता पिता का गौरव बढ़ेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने और अच्छी अंक से सफलता हासिल कर विद्यालय, परिवार और गाँव का नाम रोशन करने का अनुरोध किया।